प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) बुधवार को रूस के व्लादिवोस्तोक (Vladivostok) में Eastern Economic Forum-2022 के पूर्ण सत्र को वर्चुअली तरीके से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष पर बात की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के इस युद्ध को सुलझाने की जरूरत है और बातचीत के जरिए ऐसा संभव है.पीएम मोदी ने ईस्टर्न इकोनोमिक फोरम (EEF) की 7वीं बैठक को संबोधित करते हुए पूरी दुनिया को आर्थिक मंत्र देते हुए कहा कि यह फोरम सहयोग का प्रमुख मंच है. प्रधानमंत्री ने हाल ही में अनाज और फर्टिलाइजर के सुरक्षित निर्यात संबंधी सहमति का स्वागत करते हुए कहा कि कनेक्टिविटी संबंधों के विकास का जरूरी हिस्सा है. अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को थैंक्यू कहा.उन्होंने कहा कि, वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को धन्यवाद देते हैं, क्योंकि उन्होंने इस फोरम को संबोधित करने का उन्हें अवसर दिया।
#PMModi #VladimirPutin
PM Narendra Modi, virtually addressing the Plenary Session of the 7th Eastern Economic Forum being held in Vladivostok, Russia, रूस के व्लादिवोस्तोक, यूक्रेन संघर्ष और कोविड महामारी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, vladimir putin, व्लादिमीर पुतिन, pm modi thanku putin,